Jammu & Kashmir : Encounter में 5 आतंकी ढेर, दो जवान घायल

डिजिटल डेस्क: Jammu & Kashmir में Encounter में 5 आतंकी ढेर, दो जवान घायल। गुरूवार तड़के Jammu & Kashmir के कुलगाम जिले में जारी Encounter में 5 आतंकियों के ढेर होने की पुष्टि हुई है। इसी Encounter  में दो जवानों के भी घायल होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि यह Encounter  कुलगाम जिले के कद्दर इलाके में हुआ है।

Jammu & Kashmir के हालात की समीक्षा से ऐन पहले हुआ Encounter

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह Encounter ऐन उस अहम समीक्षा बैठक से पहले हुआ है जिसमें केंद् सरकार के स्तर पर Jammu & Kashmir के हालात की विस्तृत समीक्षा की जानी है।

बताया जा रहा है कि  दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और शोपियां जिलों की सीमा से सटे बिहिबाग-कद्दर में सुरक्षाबलों की घेराबंदी और तलाशी अभियान चल रहा था। उसी दौरान 4 से 5 आतंकवादियों के एक समूह के होने की सूचना मिली। उसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई।

File photo
File photo

केंद्रीय गृह मंत्री अमित आज कर सकते हैं Jammu & Kashmir के हालात की समीक्षा…

इस बीच मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना, अर्धसैनिक बल, जम्मू-कश्मीर प्रशासन, खुफिया एजेंसी और गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी शामिल हो सकते हैं। गृह मंत्री अमित शाह को मौजूदा हालात और सीमावर्ती इलाकों की स्थिति के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img