Ranchi : राजधानी रांची से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। झारखंड एकेडिमिक काउंसिल (JAC) ने 8 वीं और 9वीं की 28 जनवरी और 29 फरवरी को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दिया गया है। इसको लेकर जैक कार्यालय की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
JAC 8 & 9 Exam Cancel : जल्द की जाएगी अगली तारीख की घोषणा
जैक की तरफ से अधिसूचना जारी करते हुए कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों की वजह से 8वीं और 9वीं की 28 जनवरी और 29 फरवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित किया जा रहा है। इस परीक्षा की अगली तारीख की घोषणा जल्द ही जारी की जाएगी। बताते चलें कि 8 वीं और 9वीं की परीक्षा में कुल 4.77 लाख अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं।