JAC Class 8 Exam: जैक की आठवीं बोर्ड प्री परीक्षा में जिले के 26 हजार छात्रों ने भाग लिया। पहले दिन 97 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति, एमसीक्यू आधारित परीक्षा आयोजित।
JAC Class 8 Exam रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित कक्षा आठवीं की बोर्ड प्री परीक्षा की शुरुआत बुधवार से हो गई। जिले के सभी सरकारी और सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के करीब 26 हजार छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए। पहले दिन परीक्षा में 97 प्रतिशत से अधिक छात्रों की उपस्थिति दर्ज की गई, जिसे प्रशासन ने संतोषजनक बताया है।
परीक्षा की शुरुआत उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने ऑनलाइन माध्यम से की। उन्होंने प्रश्न पत्र संबंधित ग्रुप में भेजकर परीक्षा प्रक्रिया का औपचारिक शुभारंभ किया। जैक की ओर से तैयार प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट छात्रों को उपलब्ध कराई गई।
Key Highlights
जैक आठवीं बोर्ड प्री परीक्षा में 26 हजार छात्र शामिल
पहले दिन 97 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति दर्ज
एमसीक्यू और ओएमआर शीट आधारित परीक्षा
फरवरी में कमजोर छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं
आठवीं की मुख्य बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से
JAC Class 8 Exam:एमसीक्यू पैटर्न में हुई परीक्षा
जैक आठवीं बोर्ड प्री परीक्षा मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन पैटर्न पर आयोजित की जा रही है। प्रोजेक्ट टीम द्वारा तैयार प्रश्न पत्रों के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया जा रहा है। पहले दिन परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई।
प्रथम पाली में हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई, जबकि दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली गई। दोनों पालियों में छात्रों की उपस्थिति 97 प्रतिशत से अधिक रही।
JAC Class 8 Exam: अगले चरण की परीक्षाओं का कार्यक्रम तय
परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 29 जनवरी को अंग्रेजी और विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं 31 जनवरी को गणित और संस्कृत या क्षेत्रीय भाषा की परीक्षा ली जाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा संचालन की लगातार निगरानी की जा रही है।
परीक्षा के बाद फरवरी के पहले सप्ताह तक परिणामों की समीक्षा की जाएगी। कमजोर विद्यार्थियों की पहचान कर उनके लिए विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा, ताकि जिले में शत प्रतिशत परीक्षाफल का लक्ष्य हासिल किया जा सके।
JAC Class 8 Exam: 24 फरवरी से होगी मुख्य बोर्ड परीक्षा
जैक की ओर से कक्षा आठवीं की मुख्य बोर्ड परीक्षा की तिथि 24 फरवरी निर्धारित की गई है। प्री परीक्षा के माध्यम से छात्रों को बोर्ड परीक्षा के पैटर्न से परिचित कराने और उनकी तैयारी को मजबूत करने का उद्देश्य रखा गया है। शिक्षा विभाग का कहना है कि इस पहल से बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम आने की उम्मीद है।
Highlights


