डिग्री कॉलेजों में जैक ने इंटर की प्रति संकाय 128 सीटें कम कर दी

डिग्री कॉलेजों में जैक ने इंटर की प्रति संकाय 128 सीटें कम कर दी

रांची: राज्य सरकार ने डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद करने की प्रक्रिया शुरू की दी है.  इसी के तहत झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने कॉलेजों में इंटर में सत्र 2024-26 में होनेवाले नामांकन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है. जिसके कतह कॉलेजों में प्रति संकाय 128 सीटों की कटौती कर दी गयी है.

जैक ने ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है. 28 जून 2023 को हुई विभागीय बैठक में लिये गये निर्णय के अनुरूप अंगीभूत व डिग्री कॉलेजों में चरणबद्ध तरीके से नामांकन कम करना है. अगले दो-तीन सत्रों में इन कॉलेजों से इंटर की पढ़ाई को पूरी तरह अलग करना है.

विभाग के निर्णय के अनुरूप जैक द्वारा इस वर्ष कॉलेजों में होनेवाले नामांकन के लिए निर्धारित सीट को कम करने का निर्णय लिया गया है.

जैक ने  जो पत्र जारी किया है उसमें कहा गया है कि कॉलेज द्वारा निर्धारित सीट से अधिक नामांकन लेने की स्थिति में छात्रों का पंजीयन जैक नहीं करेगी.

इसके लिए संबंधित कॉलेज के प्राचार्य जिम्मेदार होंगे. इंटर में सीट बढ़ोतरी के सभी निर्देश वापस सीट में कटौती के साथ- साथ कॉलेजों में तय सीट के अलावा अलग से सीट बढ़ोतरी के लिए दियेगये सभी आदेश वापस ले लिये गये हैं.

 

Share with family and friends: