Saturday, September 27, 2025

Related Posts

Jacqueline Fernandez से EOW ने की 8 घंटे पूछताछ

New Delhi : अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) पूछताछ

कर रही है. सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामले में अभिनेत्री को EOW ने समन भेजकर पूछताछ

के लिए बुलाया था. इससे पहले जैकलीन फर्नांडिस से आर्थिक अपराध शाखा में

साढ़े 8 घंटे तक पूछताछ हुई थी. सूत्रों के मुताबिक-इस दौरान जैकलीन और

पिंकी ईरानी को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ हुई.

जैकलीन और पिंकी ईरानी में काफी नोकझोंक हुई और दोनों ने एक दूसरे को अपशब्द कहे थे.

जैकलीन फर्नांडिस: नोरा फ़तेही से भी पूछताछ

सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये की ठगी केस में अभिनेत्री नोरा फ़तेही से भी

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा पूछताछ कर चुकी है.

पुलिस के मुताबिक, पिंकी ईरानी ने ही सुकेश चंद्रशेखर से जैकलिन की मुलाकात कराई थी.

पिंकी ईरानी का कहना था कि जैकलीन को पता था कि सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये की

ठगी केस में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है. इसके बाद भी जैकलीन ने उससे गिफ़्ट लिए.

हालांकि, जैकलीन ने कहा है कि पिंकी झूठ बोल रही है और उसे कोई जानकारी नहीं थी.

jacqueline Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

बता दें कि इससे पहले EOW ने जैकलीन फर्नांडिस के मैनेजर प्रशांत के पास से

एक डुकाटी बाइक रिकवर की थी. इस बाइक की कीमत 8 लाख रुपये है.

ये बाइक सुकेश चंदशेखर ने ठगी के पैसों से प्रशांत को दिलाई थी.

फरवरी 2021 में ये बाइक सुकेश ने जैकलीन के मैनेजर को दी थी.

जैकलीन फर्नांडिस ने स्वीकारी महंगे उपहार की बात

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज अब तक कई बार ED के सामने पूछताछ के लिए पेश हो चुकी हैं.

अब इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा द्वारा जांच की जा रही है.

पुलिस इस मामले की तह तक जाने की हर संभव कोशिश कर रही हैं और लगातार अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है. 14 सितंबर को जैकलीन और पिंकी ईरानी (जिसके माध्यम से एक्ट्रेस की मुलाकात सुकेश से हुई थी) के सामने बैठाकर पूछताछ की गई थी.

ईडी द्वारा की गई पूछताछ में Jacqueline Fernandez यह बात स्वीकर चुकी हैं कि सुकेश चंद्रशेखर से उन्होंने कई महंगे उपहार लिए हैं. वहीं इस केस में नोरा फतेही से भी पूछताछ की जा चुकी है. नोरा का कहना है कि वह साजिश कर्ता नहीं बल्कि खुद पीड़ित हैं. एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें बीएमडब्ल्यू कार की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था और सुकेश के आपराधिक प्रवृत्ति के बारे में पता चलने पर खुद को अलग कर लिया था.

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe