बोकारो : जगरनाथ महतो बोले- 15 दिन बाद बीजेपी हो जाएगी बेरोजगार –
विधानसभा में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति सहित अन्य मुद्दों पर बेबाकी से
राय रखने वाले शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है.
बोकारो परिषद में मीडिया से बात करते हुए मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि
बीजेपी के पास कोई मुद्दा रह नहीं गया है.
15 दिनों के बाद राज्य में बीजेपी बेरोजगार हो जाएगी और सड़क छाप हो जाएगी.
जगरनाथ महतो बोले: 1932 खतियान पर चुप क्यों है बीजेपी ?
स्थानीय नीति को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री जगरनाथ ने कहा कि
बीजेपी जब मधुबन में प्रशिक्षण शिविर आयोजित करती है तो 1932 खतियान झारखंडियों की
पहचान का पोस्टर लगाती है. लेकिन जब विधानसभा में इस पर बोलने का वक्त आता है
तो मैदान छोड़कर भाग जाती हैं.जगरनाथ महतो बोले- 15 दिन बाद बीजेपी हो जाएगी बेरोजगार .
बीजेपी क्यों नहीं विधानसभा में मुखरता के साथ
1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति को लागू करने की बात करती है.
बाहरी लोगों से हमें कोई दिक्कत नहीं
मंत्री ने कहा कि जब हम बिहार में थे तो हमारा आवासीय प्रमाण पत्र 1932 के खतियान के
आधार पर ही बनता था. जब हम अलग हो गए तो क्या गुनाह कर दिए. जो बाहर से आकर लोग यहां रह रहें है उनसे हमें कोई दिक्कत नहीं है. वह कमाये खाए हमें कोई परेशानी नहीं है. लेकिन हमारे हक को मारने का काम वे ना करें.
विधानसभा सदस्यता पर बोले हेमंत- मैंने अपना जवाब दे दिया
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनकी विधानसभा सदस्यता पर राज्यपाल के फैसले के इंतजार से जुड़े सवाल पर कहा कि यह सवाल उनसे से पूछा जाना चाहिये. यह जवाब देना उनकी जिम्मेदारी है. राजभवन से कोई निर्णय आने पर वह अपना जवाब देंगे. आगे क्या होगा यह वह नहीं कह सकते. विधानसभा उनके और हर विधायक के लिये क्लास रूम है. इसलिए उन्होंने वहां परी बात कही. सभी विधायकों को सदन में बोलना चाहिए. वे बुधवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
जगरनाथ महतो बोले: अब बोलने की बारी जनता की
उन्होंने कहा कि मुझे जो कहना था वह सदन में कह चुके हैं. अब बोलने की बारी जनता की है. राज्य में सियासी संशय की स्थिति के बीच यूपीए प्रतिनिधिमंडल से भेंट के दौरान राज्यपाल ने जल्द निर्णय लेने की बात कही थी, लेकिन इंतजार जारी रहने के सवाल पर सीएम ने कहा कि यह सवाल जिन्हें निर्णय लेना है उनसे पूछना चाहिए.
रिपोर्ट: चुमन कुमार