Saturday, September 6, 2025

Related Posts

पहलगाम में जम्मू कश्मीर सरकार कैबिनेट की बैठक, खेले गोल्फ और…

पहलगाम: पिछले महीने पहलगाम आतंकी हमला के बाद से जम्मू कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में भारी कमी हुई है। डर की वजह से लोग जम्मू कश्मीर में नहीं आ रहे हैं। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को अपने कैबिनेट की बैठक हमले वाली जगह पहलगाम में की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने वहां की खूबसूरत वादियों में घूम कर अपनी फोटो भी खिंचवाई वहीं उनके पिता फारुक अब्दुल्ला ने गोल्फ खेला।

मीडिया से बात करते हुए फारुक अब्दुला ने कहा कि अब यहां से डर खत्म हो चुका है। पिछले महीने यहां जो भी घटना घटी वह काफी दुखद थी और इस घटना की वजह से सबसे अधिक यहां के लोग परेशान हैं। मैं अब लोगों को कहना चाहता हूं कि घटना के बाद से केंद्र सरकार ने सुरक्षा के कई कदम उठाये हैं और अब यह जगह सुरक्षित है डर का माहौल खत्म हो चुका है। यह बहुत ही सुन्दर जगह है, लोगों को अब एक बार फिर यहां आना चाहिए।

यह भी पढ़ें – अनुष्का यादव के भाई ने कहा ‘मीडिया से मिली जानकारी’, लालू के फैसले को बताया…

फारुक अब्दुल्ला ने विदेश मंत्रालय से भी अपील की कि विभिन्न देशों के जम्मू कश्मीर नहीं जाने के गाइडलाइन्स खत्म करवाने की पहल करें ताकि लोग यहां आ सकें।

इस दौरान मुख्यमंत्री उमर अबुद्ल्ला ने कहा कि हम यहां जम्मू कश्मीर का विकास करने के लिए हैं और अगले पांच वर्षों में हम यहां की स्थिति में बहुत बदलाव करेंगे। आज पहलगाम में पूरा कैबिनेट है, लोग देख रहे हैं कि अब यह जगह पूरी तरह से सुरक्षित है इसलिए अब आयें और इस सुंदर जगह का आनंद लें। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अमरनाथ यात्रा को लेकर कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। एक बार फिर लोग आयेंगे और भगवान भोले शंकर का दर्शन भी करेंगे। मुझे उम्मीद है कि इस बार लोग पहले से अधिक संख्या में आयेंगे और दर्शन करेंगे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   PM के आगमन को लेकर BJP ऑफिस में बैठक, पुलिस के वरीय अधिकारी भी हुए शामिल..

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe