Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ से बड़ी खबर निकल के सामने आई है. आज (18 जनवरी) फिर एक बार सेना ने अपना दमखम दिखाते हुए आतंकियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. बताया जा है कि किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भारी मुठभेड़ जारी है. जिसमें देश के तीन जवान घायल हो गए हैं. तीनों सेना के जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दी गई है. वहीं आतंकियों को देखते हुए सेना ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी है. मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान हुई है. सेना के जवानों को इस क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिली थी. जिसे देखते हुए सेना के जवान यहां पर तलाशी अभियान चला रहे थे. जिसके बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सेना के जवानों पर अचानक से हमला कर दिया था. वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त रूप से इलाके में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
Jammu Kashmir News: मौके पर भेजे गए अतिरिक्त सुरक्षाबल
मिली जानकारी के अनुसार, मौके पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. वहीं आस पास के इलाकों को खाली करवा दिया गया है. ताकि किसी भी प्रकार की जान माल की हानी नहीं हो सके और आसानी सभी आतंकी या तो पकड़े जाए या तो मारे जाए. वहीं सेना ने पूरे इलाके में घेरा बंदी कर दी है. आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि सेना ने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि वह सभी सुरक्षित स्थानों पर चले जाए. साथ ही जरूरत ना हो तो, अभी घर से ना निकले और अपने आप को सतर्क रहें. वहीं सेना ने स्थानीय लोगों से ये भी अपील की है कि यदि उन्हें कोई भी संदिग्ध व्यक्ति उनके इलाके में दिखाई दें या किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु दिखे तो, इसकी सूचना सेना के जवाब या पुलिस को जरूर दें. सेना और पुलिस के द्वारा ऑपरेशन अभी जारी है और सुरक्षाबलों की ओर से स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. मुठभेड़ समाप्त होने के बाद ही पूरे घटनाक्रम की स्पष्ट जानकारी सामने आ पाएगी.
Hazaribagh News: इचाक में नशे के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, टायर जलाकर किया प्रदर्शन
Jammu Kashmir News: तीन आतंकी के होने की आशंका
वहीं सेना और पुलिस के जवानों के द्वारा ये कयास लगाया जा रहा है कि किश्तवाड़ के जंगलों में तीन आतंकी हो सकते हैं. ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन के हो सकते हैं. खबर यह भी सामने आ रही है कि देश के जवानों ने इन आतंकियों को चारों तरफ से पूरी तरह से घेर लिया है. वह इस जगह से भागकर पाकिस्तान या भारत के किसी दूसरी तरफ नहीं जा पाएंगे. अब उनके पास केवल एक ही रास्ता बच गया है या तो वो अपने आप को सेना के हवाले कर दें या अपनी जान से हाथ धो दें. मुठभेड़ को देखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षाबल को इलाके में भेजा गया है. साथ ही आसपास के इलाकों में भी सतर्कता बढ़ा दी है.
Highlights

