सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित, इस अभियान में जिलेवासियों से सहयोग अपेक्षित – कृष्ण कुमार
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार के निर्देशानुसार
कदमा बाजार में एकल उपयोग प्लास्टिक के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया.
झारखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के साथ चलाए गए इस संयुक्त अभियान के दौरान कुल 19 दुकानों की जांच की
गई जिसमें से 5 दुकानदार सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करने के दोषी पाए गए.
दो दुकानदारों को नोटिस किया गया तथा 3 दुकानदारों से 6000 रूपया जुर्माना लिया गया.
गौरतलब है कि झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा एकल उपयोगी प्लास्टिक जुर्माने हेतु दिशा-निर्देश दिया
गया है जिसके अनुसार प्रथम उल्लंघन पाए जाने पर 2000 रुपए, दूसरी बार उल्लंघन करने पर
5000 रुपए तथा तीसरी बार दोषी पाये जाने पर ट्रेड लाइसेंस जब्त करते हुए 10000 रुपए का जुर्माना लगाये जाने का प्रावधान है .
विशेष पदाधिकारी श्री कृष्ण कुमार ने कहा कि यह जांच अभियान प्रतिदिन चलाया जाएगा .
उन्होने स्पष्ट कहा कि जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित है ऐसे में दुकान,
प्रतिष्ठान संचालकों से अपील है कि नियमों का अनुपालन करें.
आम नागरिकों से भी अपील है कि खरीदारी करने घर से बाहर निकलते हैं तो जूट या अन्य थैले का उपयोग करें।
उन्होने कहा कि आम जनता को एकल उपयोगी प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए भी
जागरूक किया जा रहा है .
जांच दल में नगर प्रबंधक क्रिस्टीना कच्छप, झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के
सत्येंद्र कुमार, TSUISL से धीरज कुमार, खुशबू कुमारी शामिल थे.
प्लास्टिक शीट वितरण को लेकर मचा ववाल, लोगों ने किया सड़क जाम