Sunday, September 28, 2025

Related Posts

JAMSHEDPUR:  अशोक भालोटिया ने की रांची से जयपुर सीधी विमान सेवा आरम्भ करने की मांग, केन्द्रीय मंत्री को लिखा पत्र

जमशेदपुर। झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के वरीय प्रांतीय उपाध्यक्ष अशोक भालोटिया ने रांची (झारखंड)

से जयपुर (राजस्थान) सीधी विमान सेवा आरम्भ करने की मांग की हैं। इस संबंध में भालोटिया ने केन्द्रीय नागरिक

उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा हैं। बुधवार को केन्द्रीय मंत्री को भेजे गये पत्र के अनुसार झारखण्ड के

बहुत से व्यापारियों का सीधा व्यापारिक संबंध राजस्थान के जयपुर, चौमू, किसनगढ़, बीकानेर, उदयपुर जैसे कई शहरो से है।

ज्यादातर मारवाड़ियो का परिवार आज भी राजस्थान के विभिन्न क्षेत्र में रहते है जिस कारण पारिवारिक कार्यक्रम भी लगे रहते है।

धार्मिक दृष्टिकोण से राजस्थान तपोभूमि के रूप में जाना जाता है चाहे खाटूश्याम जी, सालासर बालाजी, झुंझुनू धाम, मेहंदीपुर बालाजी,

जीण माता, शाकम्बरी माता या अन्य कई स्थानों में दर्शन, सवामनी प्रसाद, मान्यता एवं जात-जरूला के लिए महीने में हजारो-लाखो लोगो

का जाना- आना लगा रहता है। अशोक भालोटिया के अनुसार इसके बावजूद झारखण्ड से जयपुर हेतु कोई भी सीधी विमान सेवा उपलब्ध नहीं है,

चूँकि रांची झारखण्ड की राजधानी है और सभी के लिय सुविधाजनक भी है। इस कारण मारवाड़ी समाज की ओर से आपसे आग्रह होगा की

रांची-जयपुर सीधी विमान सेवा की सुविधा उपलब्ध कराई जाये। इससे जनमानस को सीधा लाभ होगा एवं साथ ही साथ देश के राजस्व में भी

सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इस सेवा की मांग झारखण्डवासी विगत कई सालो से करते आ रहे है। कई सांसदों, विधायको, सामाजिक एवं

व्यापारिक संस्थाओ द्वारा भी समय-समय पर इस हेतु आग्रह किया गया है।

पुनः आप से आग्रह होगा इस पर अविलम्ब संज्ञान लेते हुए यह सुविधा प्रदान की जाये।

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe