Jamshedpur Breaking : जमशेदपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान 31 फीट प्रतिमा में भीषण आग लग गई है। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गई है। घटना में कई युवकों के घायल हो होने की सूचना है।
![Jamshedpur Breaking : मूर्ति में लगी भीषण आग](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A5%82%E0%A5%80%E0%A4%97.jpg?resize=385%2C290&ssl=1)
Jamshedpur Breaking : आतिशबाजी के दौरान लगी आग
मिली जानकारी के मुताबिक विसर्जन के दौरान युवकों द्वारा आतिशबाजी किये जाने के दौरान आग लगी है। बता दें कि झारखंड की सबसे बड़ी सरस्वती मां की 31 फीट की प्रतिमा में भीषण आग लगी है। आग के खबर के बीच मौके पर दो दमकल की गाड़ी पहुंची है औऱ आग बुझाने का प्रयास जारी है। घटना सिद्धगोडा थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर की बताई जा रही है।
लाला जबीन की रिपोर्ट–