Jamshedpur– आम बजट पर लोगों की मिश्रित प्रतिक्रिया आ रही है. जहां छोटे और मध्यम वर्गीय व्यापारियों ने इसे निराशाजनक बताया है तो दूसरी ओर बड़े व्यापारियों ने अच्छा बजट बताया है.
इस बीच जमशेदपुर, चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बजट को निराशाजनक बजट बताते हुए कहा है कि छोटे और मध्यम वर्गीय व्यापारी और आम वेतन भोगी नागरिकों के लिए इस बजट में कुछ भी बेहतर नहीं है.
जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े हरविंदर सिंह ने कहा है कि हमारी उम्मीद टैक्स स्लैब में बदलाव करते हुए पांच लाख से 10 लाख करने और छोटे और मध्यम वर्गीय व्यापारियों को जीएसटी स्लैब में छूट की थी. लेकिन सड़क, परिवहन और वंदे भारत रेल की घोषणा स्वागत योग्य है.
रिपोर्ट- लाला जबीं