Jamshedpur Crime : जमशेदपुर बहरागोड़ा के बड़शोल थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 किलो गांजा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम जयंत दास बताया जा रहा है जोकि पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।

ये भी पढ़ें- Bokaro : सिटी पार्क तालाब में एक व्यक्ति का तैरता हुआ शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस…
Jamshedpur Crime : वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ में आया अपराधी
ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि बड़शोल थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि ओड़िशा से बंगाल जाने वाली बस में गांजा की तस्करी हो रही है। जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बना कर रात में चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग देखकर बस चालक दूसरे रास्ते से भागने का प्रयास कर रहा था।

ये भी पढ़ें- Dhanbad : SSP ने दिखाई यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी, शहरवासियों से की यह अपील…
एक गांव में पुलिस टीम ने पीछा कर बस को रोका। इस दौरान पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति बस से उतर कर भागने लगा। पुलिस ने व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ा।
जब पुलिस ने इसकी तलाशी ली तो उस व्यक्ति के पास से बैग में 8 किलो गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी जयंत दास है जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
जमशेदपुर से लाला जबीन की रिपोर्ट–
Highlights