Jamshedpur : जमशेदपुर के सोनारी इलाके के निवासी पारस राम जंघेल एक बड़ी साइबर ठगी के शिकार हो गए हैं। फेसबुक के जरिए हुई एक नई दोस्ती ने उन्हें करीब 39 लाख 55 हजार रुपये की चपत लगा दी। यह घटना 10 अप्रैल की बताई जा रही है, जिसकी शिकायत पारस ने बिष्टुपुर साइबर थाना में दर्ज कराई है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Breaking : सीएम हेमंत सोरेन से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आम लोगों ने की मुलाकात…
फेसबुक से हुई थी दोस्ती
मिली जानकारी के अनुसार, पारस राम के फेसबुक अकाउंट पर एक अनजान व्यक्ति (या महिला) की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। उन्होंने बिना किसी जांच-पड़ताल के उसे स्वीकार कर लिया। इसके बाद दोनों के बीच चैटिंग शुरू हुई, जो धीरे-धीरे नियमित बातचीत में बदल गई।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : एसडीओ की पत्नी की जलकर मौत मामले में नया मोड़, भाई ने लिया यूटर्न अब…
कुछ ही दिनों में दोनों के बीच इतनी नजदीकियां बढ़ गईं कि उन्होंने एक-दूसरे का फोन नंबर शेयर कर लिया और अब बातचीत फेसबुक से बढ़कर व्हाट्सएप और कॉल्स तक पहुंच गई। ठग ने अपनी बातचीत और व्यवहार से पारस राम का भरोसा जीत लिया और कुछ दिनों बाद उन्हें एक ‘लाभकारी निवेश’ का ऑफर दिया।
ये भी पढ़ें- Jamshedpur : युवक का पत्थर से कूचकर दर्दनाक हत्या, जांच में जुटी पुलिस…
Jamshedpur : 39 लाख 55 हजार रुपये की ठगी
ठग ने पारस को बताया कि वह कम निवेश में ज्यादा मुनाफा दिला सकता है। लालच में आकर पारस राम ने शुरुआती तौर पर कुछ पैसे ट्रांसफर किए। जब उन्हें मुनाफा मिलने का झांसा दिया गया, तो उन्होंने और अधिक पैसे भेजना शुरू कर दिया। इस तरह कई बार में कुल 39 लाख 55 हजार रुपये पारस से ठग लिए गए।
ये भी पढ़ें- Dumka Murder : धारदार हथियार से गला काटकर पति-पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस…
Jamshedpur : मुनाफे का झांसा देकर लाखों की ठगी
शुरुआत में ठग उन्हें मुनाफे की बातें करता रहा और यह विश्वास दिलाता रहा कि पैसे जल्द दोगुने होकर मिलेंगे। लेकिन जैसे ही पारस ने पैसे वापस मांगने शुरू किए, कथित ‘दोस्त’ ने संपर्क बंद कर दिया। न तो कॉल उठ रहे थे और न ही व्हाट्सएप पर कोई रिप्लाई आ रहा था।
ये भी पढ़ें- देशभर में आज Congress का हल्ला बोल, ईडी कार्यालयों के सामने उग्र प्रदर्शन…
ठगी का एहसास होते ही पारस राम ने तुरंत साइबर थाना बिष्टुपुर में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह मामला अंतरराज्यीय या अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह से जुड़ा हो सकता है, ऐसी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।