Jamshedpur Lok Sabha – जमशेदपुर संसदीय सीट से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती ने शुक्रवार को अपना नामांकन (Nomination) जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय मे दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री बन्ना गुप्ता, राज्यसभा सांसद महुआ मांझी, विधायक रामदास सोरेन, मंगल कालिंदी, संजीव सरदार, सविता महतो समेत तमाम घटक दलों के नेतागण एवं बड़ी संख्या में जिले भर से कार्यकर्त्ता शामिल हुए।
Highlights
, इससे पूर्व उन्होंने परिवार के साथ पूजा अर्चना किया जिसके बाद वें बोधि मैदान मे आयोजित नामांकन सभा मे शामिल हुए, इस दौरान सूबे के , सभी ने इस दौरान प्रत्याशी समीर मोहंती कों जीत दिलवाने का संकल्प लिया, इसके बाद उन्होंने अपना नामांकन जिला निर्वाचन पदाधिकारी कों सौंपा, इस दौरान उनके साथ नामांकन मे शामिल मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि इंडी गठबंधन कि लहर पुरे देश भर मे है और इस बार सत्ता का परिवर्तन होगा, उन्होंने कहा कि झारखण्ड राज्य के 14 लोकसभा सीट इंडी गठबंधन के झोली मे जाएगी