जानिएआज का भाव
जमशेदपुर।
जमशेदपुर के साकची स्थित मंडी में आज बिहार और बंगाल से टमाटर फिर आए हैं। इसके साथ ही आज टमाटर के भाव मे दस से बीस रुपए कम होने की संभावना है। जहा कल टमाटर पचास से 60 रुपए प्रति किलो बिका था। आज टमाटर चालीस से पचास रुपए बिकने की संभावना है। वही नींबू की कीमत पांच रुपए से सात रुपए प्रति पीस हैं। साकची सब्जी मंडी होल सेल विक्रेता संघ के मीडिया प्रभारी मनोज भगत ने बताया कि बिहार और बंगाल से टमाटर का खेप आज पहुंचा है। तो टमाटर के दामों से थोड़ा राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि जमशेदपुर के बाजार में आज से खेकशा भी उपलब्ध हैं।
जमशेदपुर में सब्जी के दाम (रुपए प्रति किलो)
कटहल 15–20 रुपए
टमाटर -40-50
नींबू – 5-6 प्रति पीस
खेकशा – 25-30
लौकी – 10-15 रुपए
सेम – 25-30 रुपए
फूल गोभी – 15-20 प्रति पीस
बंद गोभी – 15-25 रुपए
गाजर – 30-35 रुपए
खीरा – 15-20 रुपए
हरी मिर्च 60-70 रुपए
शिमला मिर्च 100-120 रुपए
बैगन 15–20 रुपए
करेला 25–30 रुपए
भिंडी 15–20 रुपए
कुदरु – 15-20 रुपए
मूली 15- 20 रुपए
परवल 15-20 रुपए
धनिया पत्ता 120- 130 रुपए
आम – 30-35 रुपए
बरबट्टी – 25-30 रुपए
नेनूआ – 10-15 रुपए
झींगा – 15-20 रुपए
कच्चू – 40-50 रुपए
लहसुन 80-100रुपए
अदरक 60-80 रुपए
आलू -25-30 रूपए
प्याज- 30-40 रुपये
फल के दाम ( रुपए प्रति किलो)
सेब – 220-240 रुपए( टाईगर)
कश्मीर सेब -150-160 रुपए
सेब – 240-250 रुपए (फुजी)
अनार- 180-200 रुपए
माल्टा -110-120 रुपए
केला – 50-60 दर्जन
पीला केला 60-70 दर्जन
कीवी – 120-130 रुपए तीन पीस
अंगूर- 120-130 रुपए
डाब – 30- 40 रुपए
नारियल 25- 30 रुपए
तरबूज 15-20 रुपए
खरबूजा -60-70 रुपए
आम सुंदरी -150-160 रुपए
आम बैगनपीली -100-120 रुपए
आम (लंगरा बंगाल )-100-120 रुपए
हिमसागर आम (बंगाल) 80-100 रुपए
रेल डीएसपी ने चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस से भारी मात्रा में विदेशी शराब को किया बरामद
आलू प्याज से लदा ट्रक पलटा, ग्रामीणों में मची लूट की होड़
क्या बदले की भेंट चढ़ गई 7 बीघे में लगी टमाटर की फसल ?
लाल टमाटर की आड़ में लाल पानी का खेल
पड़ोसन को ‘टमाटर’ कहना पड़ा भारी, 56 वर्षीय अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या