इस बढ़ती महगाई में जमशेदपुर के लोगो को हरी सब्जियों की कीमत ने राहत दी है।
जमशेदपुर के साकची मंडी से मिली जानकारी अनुसार आज नेनूआ , पटल ,भिंडी ने लोगो को राहत दी हैं।
वही आज नींबू का खेप आने से आज नींबू की कीमत में एक से दो रुपया कमी आएगी।
टमाटर की कीमत के लिए और लोगो को इंतजार करना होगा। साकची सब्जी मंडी होल सेल विक्रेता संघ के मीडिया
प्रभारी मनोज भगत ने बताया कि बिहार और बंगाल से टमाटर का खेप आने से दाम जरुर कम होंगे।
लेकिन टमाटरों के दामों में और कमी आने में समय लगेगा। उन्होंने बताया कि आज नींबू की कीमत में एक से दो रुपया कमी आएगी।
जमशेदपुर में सब्जी के दाम (रुपए प्रति किलो)
मूली 15- 20 रुपए
पटल (बंगाल) – 20-25 रुपए
देशी पटल – 25- 30 रुपए
कटहल -15–20 रुपए
टमाटर -40-50रुपए
नींबू – 03-06 प्रति पीस
खेकशा – 25-30रुपए
लौकी – 10-15 रुपए
सेम – 25-30 रुपए
फूल गोभी – 15-20 प्रति पीस
बंद गोभी – 15-20 रुपए
गाजर – 30-35 रुपए
खीरा – 15-20 रुपए
हरी मिर्च 60-70 रुपए
शिमला मिर्च 100-120 रुपए
बैगन 15–20 रुपए
करेला 25–30 रुपए
भिंडी 10–15 रुपए
कुदरु – 15-20 रुपए
धनिया पत्ता 120- 130 रुपए
आम – 30-35 रुपए
बरबट्टी – 25-30 रुपए
नेनूआ – 05-10 रुपए
झींगा – 15-20 रुपए
कच्चू – 40-50 रुपए
लहसुन 80-100रुपए
अदरक 60-80 रुपए
आलू -25-30 रूपए
प्याज- 30-40 रुपये
फल के दाम ( रुपए प्रति किलो)
आम सुंदरी -170-180 रुपए
आम बैगनपीली -90-100 रुपए
आम (लंगरा बंगाल )-100-120 रुपए
हिमसागर आम (बंगाल) 80-100 रुपए
लीची – 70-100 रुपए
सेब – 220-240 रुपए( टाईगर)
कश्मीर सेब -150-160 रुपए
सेब – 240-250 रुपए (फुजी)
अनार- 180-200 रुपए
माल्टा -110-120 रुपए
केला – 50-60 दर्जन
पीला केला 60-70 दर्जन
कीवी – 120-130 रुपए तीन पीस
अंगूर- 120-130 रुपए
डाब – 30- 40 रुपए
नारियल 25- 30 रुपए
तरबूज 15-20 रुपए
खरबूजा -60-70 रुपए
JAMSHEDPUR: अशोक भालोटिया ने की रांची से जयपुर सीधी विमान सेवा आरम्भ करने की मांग