Jamshedpur Murder : शहर के उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़िया बस्ती में शनिवार सुबह एक युवक की खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान ननकू लाल के रूप में हुई है, जो शुक्रवार की शाम किसी पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकला था। शनिवार सुबह उसका शव खेत में पड़ा मिला, जिस पर गोली मारने के स्पष्ट निशान पाए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh झील क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, दो युवकों की मौत से मची सनसनी…

Jamshedpur Murder : पार्टी में जाने की बात कहकर निकला था घर से
स्थानीय लोगों की नजर जब खेत में पड़े शव पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची उलीडीह थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, यह मामला हत्या का है और जांच सभी संभावित पहलुओं पर की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Giridih Accident : ट्रक और कार में भीषण टक्कर, एक की मौत 5 घायल, कार के उड़े चिथड़े…

उलीडीह थाना प्रभारी कुमार अभिषेक ने बताया कि मृतक के परिजनों से पूछताछ की गई है। मृतक के भाई राकेश ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम करीब 6 बजे ननकू घर से निकला था। देर रात तक वह वापस नहीं लौटा, जिससे परिवार वाले चिंतित थे। सुबह उसकी मौत की खबर मिलने से घर में कोहराम मच गया।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : विवादित बयान के बाद मंत्री हफीजूल हसन की सफाई, “हर धर्म का सम्मान, नफरत के खिलाफ हूँ”
पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका
राकेश ने पुलिस को बताया कि ननकू का मोहल्ले के उसका पड़ोस का ही लल्ला, लापत, सिरी व अन्य के साथ विवाद चल रहा था। हाल ही में उन युवकों ने मारपीट की थी और घर पर पत्थरबाजी भी की थी, जिसको लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। हालांकि, बाद में समझौता हो गया था। राकेश ने इन तीन युवकों पर अपने भाई की हत्या करने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें- Hazaribagh Accident : दनुआ घाटी बनी दानव घाटी, दो भारी वाहनों में जोरदार टक्कर…
फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर संभावित आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस तकनीकी साक्ष्यों की भी मदद ले रही है, जैसे कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है। साथ ही, जिन युवकों पर आरोप लगाया गया है, उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटनास्थल से कोई हथियार या खोखा बरामद नहीं हुआ है, लेकिन शव की स्थिति और खून के निशानों से साफ है कि हत्या गोली मारकर की गई है। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Jamshedpur : बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं हिंसा-जिला मुख्यालय के पास विश्व हिंदू परिषद का विरोध-प्रदर्शन…
इधर, इस वारदात के बाद खड़िया बस्ती में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग पुलिस से मांग कर रहे हैं कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में फिर से शांति स्थापित हो सके। मृतक के परिवार को न्याय दिलाने की मांग जोर पकड़ने लगी है।
Highlights