Saturday, July 12, 2025

Related Posts

Ranchi : फांसी के सहारे फंदे से युवक का झूलता शव मिलने से मची सनसनी…

Ranchi : राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के आजाद रोड मुजाहिद नगर में उस समय सनसनी मच गई जब एक व्यक्ति ने फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। मृत युवक की पहचान शाहिद जमाल के रुप में हुई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

ये भी पढ़ें- Jamshedpur Crime : फेसबुक पर बनी दोस्त ने लगा दिया लाखों का चूना, मामला दर्ज… 

मिली जानकारी के मुताबिक घटना का पता तब चला जब आज सुबह परिजन उठाने के लिए उसके कमरे में गए तो देखा कि शाहिद फांसी के फंदे से झूल रहा है। जिसके तुरंत बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

ये भी पढ़ें- Breaking : धनबाद में नेशनल हेराल्ड मामले पर कांग्रेस का प्रदर्शन बना हिंसक, आपस में भिड़े कांग्रेसी गुट… 

Ranchi : नशे का आदी थी व्यक्ति, पत्नी से अक्सर होता था विवाद

पुलिस ने मामले में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस के अनुसार जांच के क्रम में पता चला कि शाहिद जमाल हमेशा नशे का आदी थी। वह बहुत ज्यादा मात्रा में नशा करता था। कई बार वह नशा करके घर आता था। पत्नी कई बार नशे का विरोध भी करती थी। इसको लेकर उसका अपनी पत्नी के साथ कई बार विवाद भी हो चुका है।

अलिशा रानी की रिपोर्ट–