Jamshedpur Murder : जमशेदपुर के गोलमुरी में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्तपताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
ये भी पढ़ें- Bugdet-2025 : वित्तमंत्री की बड़ी घोषणा, 12 लाख सालाना तक नहीं लगेगा टैक्स…
मृतक की पहचान मनदीप सिंह के रुप में हुई है वहीं गंभीर रुप से घायल रॉकी का इलाज टाटा मेन अस्पताल में चल रहा है। मामला गोलमुरी थाना क्षेत्र के टीनप्लेट चौक के पास का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Jamshedpur Murder : ओवरटेक के बाद हुई बकझक और कर दी हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक कार पर सवार होकर तीन युवक एक फेयरवेल पार्टी से वापस आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में दो स्कूटी सवार युवकों ने उनको ओवरटेक किया। जिसके बाद कार में भी ओवरटेक करने की होड़ मच गई।
ये भी पढ़ें-Budget 2025-26 पर बाबूलाल के बोल- मोदी सरकार का ऐतिहासिक बजट है, बजट में सबका साथ सबका विश्वास और…
Jamshedpur Murder : इसी बीच कार ने ओवरटेक कर स्कूटी सवार युवकों को रोका और उनसे झगड़ा करने लगे। इसी बीच कार सवार युवकों ने चाकू निकाला और स्कूटी सवार दोनों युवकों पर हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए। आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान मनदीप सिंह ने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।