होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा वृद्धि

जमशेदपुऱ: सोमवार को भाजपा नेता नीरज सिंह ने होटल दयाल में प्रेस वार्ता कर वर्तमान सरकार पर होल्डिंग टैक्स के बहाने

हमला बोला , नीरज सिंह ने प्रेस को बताया कि देश की जनता बेरोजगारी और कोरोना जैसे बीमारियों से

उलझ रही है जहां  मध्यम वर्गीय परिवार को घर चलाना मुश्किल है मजबूरन लोग दैनिक मजदूरी

करने को विवश है तो दूसरी तरफ सरकार ने होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा वृद्धि जो लगभग 3 गुणा

बढाकर जले पर नमक छिड़कने का कार्य कर रही है इस तरह के बेतहासा वृद्धि से आम जनमानस

आत्महत्या करने को विवश हो रहे है ,नीरज सिंह ने कहा कि पश्चिम विधान सभा के अंतर्गत मानगो

नगर निगम और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लोगो का मौलिक

विधा छीन अतिरिक्त बोझ लाद रही है इस क्षेत्र के लोग पानी, बिजली, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन,

जैसे अनेको सुविधा से वंचित है और बिचौलिया मालामाल हो रहे है बेहतर स्वास्थ्य के बिना लोग

मौत के आगोश में हर दिन जा रहे है और मंत्री से संत्री तक सिर्फ घोषणाएं कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा

देने में सर्वाधिक रिकार्ड हासिल कर रहे है और सरकार इन विषयों से इतर होल्डिंग टैक्स

की वृद्धि कर अतिरिक्त बोझ तले दबे रही है , नीरज सिंह ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए

कहा कि सरकार अगर होल्डिंग टैक्स में हुई वृद्धि को वापस नही लेती है तो आम जनता के साथ

सड़क पर उतर उग्र आंदोलन  करने को विवश होंगे और उसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और उसके

नुमाइंदे की होगी ।

https://22scope.com/latest-news/bjp-workers-clash-with-police-personnel-who-went-to-remove-encroachment/

 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 2 =