Jamshedpur News: NIT जमशेदपुर के 15वें दीक्षांत समारोह में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. रविवार को सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए संस्थान परिसर और आसपास के क्षेत्रों में व्यापक मॉक ड्रिल की. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए पूरा एनआईटी परिसर और आदित्यपुर का इलाका सुरक्षा घेरे में है और इसे एक तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. सरायकेला के पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने खुद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
Jamshedpur News: एसपी ने आम जनता से की ये अपील
एसपी ने मीडिया के माध्यम से आम नागरिकों से अपील की है कि वे जिला प्रशासन द्वारा जारी ट्रैफ़िक और सुरक्षा गाइडलाइन्स का पूर्ण पालन करें. उन्होंने इस ऐतिहासिक अवसर पर जनता से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि प्रशासन राष्ट्रपति के इस गरिमामय आगमन को यादगार और सुरक्षित बनाने के लिए पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. दीक्षांत समारोह के दौरान सुरक्षा के लिहाज से कई रूटों में बदलाव भी किए गए हैं, ताकि कार्यक्रम निर्बाध रूप से संपन्न हो सके.
Ranchi News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रांची के इन ट्रेनों में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
Highlights

