Jamshedpur : जमशेदपुर के परसूडीह में एक युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। मृत युवक की पहचान गोमा कर्मकार के रुप में हुई है। शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
Highlights
ये भी पढे़ं- Bokaro Suicide : पंखे के सहारे लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस…
Jamshedpur : अत्यधिक शराब के सेवन से मौत की आशंका
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक नशे का आदी थी। वह अक्सर शराब पीकर परसूडीह और बिरसानगर इलाके में जहां-तहां घूमता रहता था। आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक शराब के सेवन के कारण ही उसकी मौत हुई होगी। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
ये भी पढे़ं- Bokaro Rape : 6 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, हाथ पैर बांधकर गैंगरेप, मामला दर्ज…
पुलिस ने मामले में यूडी का केस दर्जकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।