Wednesday, September 3, 2025

Related Posts

जमशेदपुर : सिंघभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स चुनाव 2025-27, कई पदों पर निर्विरोध जीत, महासचिव पद पर मुकाबला बाकी

सिंघभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स चुनाव 2025-27 में कई पदों पर निर्विरोध जीत, महासचिव पद पर मुकाबला बाकी। केडिया एंड काउंटिया टीम ने घोषणापत्र में विकास का खाका पेश किया।


जमशेदपुर: सिंघभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 2025-27 सत्र के लिए चुनावी प्रक्रिया इन दिनों जारी है। इस बार का चुनावी परिदृश्य कुछ खास रहा है क्योंकि नामांकन की अंतिम तिथि तक आए पर्चों के अनुसार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत कई पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध विजयी हो गए हैं। यानी इन पदों पर सीधा मुकाबले की नौबत नहीं आई। हालांकि, महासचिव समेत कुछ प्रमुख पदों पर अभी भी चुनाव होना बाकी है, जिसको लेकर व्यापारिक हलकों में उत्सुकता बनी हुई है।

महासचिव पद को लेकर उत्सुकता

अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत कई पदों पर निर्विरोध विजेताओं की घोषणा के बाद अब नजरें महासचिव पद और कुछ अन्य पदों पर टिक गई हैं। इन पदों के लिए मुकाबला दिलचस्प रहने की उम्मीद है और व्यापारी वर्ग का ध्यान इन्हीं पर केंद्रित है।


Key Highlights:

  • सिंघभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स चुनाव 2025-27 की प्रक्रिया जारी

  • अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत कई पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध विजयी

  • महासचिव पद पर होगा दिलचस्प मुकाबला

  • केडिया एंड काउंटिया टीम ने जारी किया घोषणापत्र

  • महिला उद्यमिता, शिक्षा और औद्योगिक विकास पर जोर


केडिया एंड काउंटिया टीम ने जारी किया घोषणापत्र

चुनावी प्रक्रिया के बीच केडिया एंड काउंटिया टीम ने एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर अपने पूरे पैनल का घोषणापत्र जारी किया। यह टीम पिछले कार्यकाल में भी चैम्बर ऑफ कॉमर्स की कमान संभाल चुकी है और इस बार भी इसके अधिकतर प्रत्याशी निर्विरोध विजयी घोषित किए जा चुके हैं। टीम के नेताओं ने कहा कि उनका लक्ष्य व्यापारी वर्ग को एकजुट कर क्षेत्रीय व्यापार और उद्योग को नई दिशा देना है।

छोटे व्यापारियों तक पहुंच बनाने का दावा

टीम के सदस्यों ने अपने पिछले कार्यकाल का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने छोटे से छोटे व्यापारियों तक चैम्बर की पहुंच सुनिश्चित की। इससे पहले तक संगठन को बड़े कारोबारियों तक ही सीमित समझा जाता था, लेकिन अब इसका दायरा काफी व्यापक हुआ है। उनका कहना है कि आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा ताकि हर स्तर का व्यापारी अपनी समस्याओं को सीधे चैम्बर के माध्यम से सरकार तक पहुंचा सके।

स्थानीय समस्याओं के त्वरित समाधान पर फोकस

चुनावी घोषणापत्र में कहा गया कि टीम सरकार और प्रशासन के साथ तालमेल बढ़ाकर स्थानीय व्यापारिक समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करेगी। इसके अलावा औद्योगिक विकास के लिए आधारभूत संरचना को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने की भी योजना है।

उद्योग और सामाजिक दायित्व दोनों पर जोर

टीम का कहना है कि व्यापारिक हितों की रक्षा के साथ-साथ समाजिक जिम्मेदारियों को भी गंभीरता से निभाया जाएगा। महिला उद्यमिता को नई दिशा देने, युवाओं को रोजगारोन्मुख बनाने और व्यापारिक माहौल को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

Highlights

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe