Saturday, August 2, 2025

Related Posts

Jamtara : जब-जब भाजपा ने मुझ पर तंज कसा है, तब-तब मैंने इतिहास रचा है-इरफान अंसारी…

Jamtara : आज रानीडीह की पावन धरती पर झारखंड सरकार के माननीय स्वास्थ्य मंत्री एवं तीन बार लगातार विजयी विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित सड़कों के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास अपने कर-कमलों द्वारा किया।

ये भी पढे़ं- Hazaribagh : चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के बंदी को सांसद मनीष जायसवाल का मिला समर्थन, पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सांसद सेवा कार्यालय रहा बंद… 

डॉ. अंसारी ने रानीडीह में गुंदलीपहाड़ी सड़क का शिलान्यास किया तथा अन्य 10 महत्वपूर्ण सड़कों का ऑनलाइन शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को एक ऐतिहासिक सौगात दी। ये सड़कें आदिवासी, दलित एवं अन्य बहुल्य क्षेत्रों से होकर गुजरती हैं, जिनकी वर्षों से मांग की जा रही थी। करोड़ों की लागत से बनने वाली ये सड़कें क्षेत्र के विकास की एक नई इबारत लिखेंगी।

Jamtara : जब-जब भाजपा ने मुझ पर तंज कसा है, तब-तब मैंने इतिहास रचा है-इरफान अंसारी...

Jamtara : जामताड़ा में बह रही विकास की गंगा, हर दिल जीतूंगा: डॉ. अंसारी”

डॉ. इरफान अंसारी ने इस मौके पर कहा, “मैंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में कभी जात-पात का भेदभाव नहीं किया। मैंने हर समुदाय के लोगों को बराबर सम्मान दिया और उनके विकास के लिए हर संभव प्रयास किया है। यही वजह है कि आज जामताड़ा में विकास की गंगा बह रही है।”

ये भी पढे़ं- Ranchi Breaking : ईटकी में बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली… 

मंत्री ने कहा कि जब-जब भाजपा ने मुझ पर तंज कसा है, तब-तब मैंने इतिहास रचा है। उनके हर वार ने मुझे और मजबूत किया है, हर साजिश ने मेरी ताकत बढ़ाई है। मैं तंज सुनकर टूटने वालों में नहीं हूं, मैं तंज को पत्थर बनाकर उस पर अपना विकास का महल खड़ा करता हूं। भाजपा को मेरी लोकप्रियता से डर लगता है, इसलिए मेरे खिलाफ झूठ फैलाते हैं, अफवाहें उड़ाते हैं।

लेकिन जनता जानती है-कौन उनके साथ है और कौन सिर्फ कुर्सी के लिए राजनीति करता है। मैंने जात-पात नहीं देखी, धर्म नहीं देखा-मैंने सिर्फ जनता को देखा है, जनता के आंसुओं को देखा है। आज जामताड़ा में विकास बोलता है, हर सड़क, हर अस्पताल, हर स्कूल मेरी मेहनत की गवाही देता है। भाजपा वाले तंज कसते रहें, मैं हर तंज का जवाब सड़क बनाकर, स्कूल खोलकर, अस्पताल बनाकर दूंगा। मेरी राजनीति का नाम है सेवा, मेरा मकसद है सबका सम्मान, सबका विकास!”

विकास मेरा धर्म, जनता मेरी शक्ति: डॉ. इरफान अंसारी”

Jamtara : विकास मेरा धर्म-इरफान अंसारी
Jamtara : विकास मेरा धर्म-इरफान अंसारी

उन्होंने आगे कहा, “जिसने मुझे वोट दिया, उसका भी काम कर रहा हूं, और जिसने नहीं दिया, उसका भी विकास कर रहा हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में मैं उनके भी दिलों को जीत लूंगा।”

ये भी पढे़ं- Babulal Marandi का बड़ा आरोप, वोटबैंक के लालच में झामुमो कांग्रेस ने झारखंड को बारूद के ढेर पर बैठा दिया और… 

डॉ. अंसारी के नेतृत्व में विकास कार्यों की गूंज पूरे क्षेत्र में सुनाई देती है। जहां नज़र घुमाइए, वहां आपको उनके द्वारा शुरू की गई विकास परियोजनाओं की झलक मिलती है। उनकी कार्यशैली ने उन्हें न केवल झारखंड में बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी एक अलग पहचान दिलाई है।

क्षेत्र के लोगों के दिलों की धड़कन है इरफान अंसारी-ग्रामीण

क्षेत्र की जनता ने गर्व से कहा कि हमें अपने विधायक डॉ. इरफान अंसारी पर नाज है। वे एक ऐसे जननेता हैं जो हर तबके की आवाज बनकर, समावेशी विकास का सपना साकार कर रहे हैं। उनके कार्यों ने जामताड़ा को पूरे राज्य में विकास के मामले में अग्रणी बना दिया है।

ये भी पढे़ं- Dhanbad ATS Raid : पहलगाम आतंकी हमले की आंच पहुंची धनबाद, एटीएस ने 6 को हिरासत में लिया, अलकायदा और… 

लगातार तीन बार जीत का परचम लहराने वाले डॉ. इरफान अंसारी आज पूरे क्षेत्र के लोगों के दिलों की धड़कन बन चुके हैं। उनकी मेहनत, ईमानदारी और विकास के प्रति समर्पण क्षेत्र के भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में एक अमिट उदाहरण बन चुका है।

बिना भेदभाव, हर दिल तक पहुंचेगी तरक्की की राह: डॉ. अंसारी ने दिए 11 सड़क”

1. करमाटांड़ पी०डब्ल्यू०डी० रोड से देवलबाड़ी मोड़ पाबिया भाया आरआरबी कैम्प झिलुवा उदयपुर तक (8.300 किमी)

2. पिंडारी से खूंटबांध तक (3.200 किमी)

3. मंझलाडीह से अहारडीह तक (2.700 किमी)

4. ईरिकिया से सकलपुर तक (2.500 किमी)

5. भैयाडीह से शिवपुर तक (1.800 किमी)

6. दुलाडीह से तिलाबानी तक (4.700 किमी)

7. मिरगा से पातारडीह तक (0.900 किमी)

8. पोस्ता से ढाबाटांड़ तक (1.675 किमी)

9. तरणी से सुखजोड़ा तक (3.100 किमी)

10. गुंदलीपहाड़ी से पर्वतपुर तक (2.300 किमी)

11. श्यामपुर से सिलदाहा तक (1.000 किमी)

“कार्यक्रम में जियाउल हक टार्जन, मुखिया रविंदर मुर्मू, मुखिया जोसेफ हेम्ब्रम, जलधार मरांडी, उज्ज्वल मंडल, रघु गोस्वामी, संजीत हेम्ब्रम, प्रेस सलाहकार निशापति हांसदा, सिद्धेश्वर मुर्मू, बीरबल अंसारी, ठाकुर बासकी, किशन महतो, बबलू टुडू, अलीम अंसारी, इस्माइल अंसारी सहित बड़ी संख्या में अन्य सम्मानित जन प्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।”

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe