GAYA में तेजस्वी पर बरसे जनक राम, कहा ‘सनातन को गाली देने वालों को देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी’

GAYA

गया: बिहार के गया में मंत्री जनक राम ने प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता करते हुए जनक राम ने कहा कि उन्हें जनक राम नहीं कहिए, बल्कि जनक चमार कहिए। दरअसल उनका परिचय मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुुर के द्वारा जनक राम के रूप में दिया जा रहा था, लेकिन इस बीच उन्होंने कहा कि उन्हें जनक चमार कहिए। जनक राम ने यह भी कहा कि सनातनी को गाली देने वाले को देश बर्दाश्त नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें – लालू का बीजेपी पर तंज, कहा- देश की जनता नहीं करेगी माफ, ये लाना चाहते हैं तानाशाही

सनातनी को गाली देने वालों को देश बर्दाश्त नहीं करेगा
प्रेेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां को गिनाया। भाजपा के घोषणा पत्र को कहा कि यह मोदी की गारंटी है। मोदी जिस योजना का शिलान्यास करते हैं, उसका उद्घाटन भी करते हैं। जनक राम का परिचय मीडिया प्रभारी के द्वारा कराया जा रहा था, तो जनक राम के रूप में कराया जा रहा था, इस पर उन्होंने रोका और कहा कि उन्हें जनक चमार कहिए। इसके बाद उनका परिचय मंत्री जनक चमार के रूप में कराया गया। जनक राम ने कहा कि सनातनी को गाली देने वालों को देश की जनता पर बर्दाश्त नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें – तेजस्वी का चिराग पर तंज, कहा- बांग्ला व पार्टी छीन गई, अकड़ पहले जैसा

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी
मंत्री जनक राम ने कहा कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। उनका संकल्प पत्र चारों दिशाओं के लिए है। तीसरी बार वे जनता को दी हुई गारंटी पूरी करेंगे। मोदी की यह गारंटी है, कि जिस योजना का शिलान्यास करते हैं, उसका उद्घाटन भी करते हैं। मोदी ने रैदास, अंबेडकर के सपनों को आगे बढाने का काम किया है।

यह भी पढ़ें – BJP ने लिया संकल्प, बनाएंगे विकसित भारत

तेजस्वी के मछली और नारंगी पर कड़ा कटाक्ष किया
मंत्री जनक राम ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मछली और संतरा वाले वीडियो वायरल किए जाने पर कटाक्ष किया और कहा कि आखिर तेजस्वी यादव क्या जताना चाहते हैं। वह सनातन धर्म को नीचा दिखाना चाहते हैं। समय रहते जनता इसका जवाब देगी। सनातनी को गाली देंगे तो देश बर्दाश्त करने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री ने गरीबों के घरों में दीया जलाया है। 10 साल के शासनकाल में मोदी जी गरीबों के लिए समर्पित रहे।

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

GAYA

GAYA
GAYA

Share with family and friends: