जनक राम ने कहा- दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बिहार के 573 प्रतिनिधि लेंगे भाग

पटना : बिहार भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और बिहार के पूर्व मंत्री जनक राम ने आज प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि पार्टी की दिल्ली में 17 और 18 फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बिहार के 573 प्रतिनिधि शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्रीराम ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव मोदी की गारंटी पर होगी क्योंकि उन्होने किए वादों को संकल्प के साथ पूरा किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने 500 वर्षों के संघर्ष पर विराम लगाया और अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण कराया गया। उन्होंने कहा कि पहले कश्मीर में एससी , एसटी समाज से आने वाले लोगों को आरक्षण नहीं मिलता था, लेकिन 36 हजार से ज्यादा लोगों की जान लेने वाला धारा 370 को समाप्त कर वहां के एससी, एसटी भाइयों के लिए भी आरक्षण का दरवाजा खोल दिया गया।

प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता श्रीराम ने कहा कि मोदी सरकार ने लाल कृष्ण आडवाणी और जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर बिहार के लोगों का सिर ऊंचा करने का काम किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बिहार को 10 लाख करोड़ की राशि दी, जो देश के दूसरे स्थान पर है। यही नहीं बिहार के स्थानीय निकायों को 35,577 करोड़ यानी प्रति पंचायत 4.5 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए जिससे निचले स्तर तक विकास होगा।

बिहार के पूर्व मंत्री श्रीराम ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास की चर्चा करते हुए कहा कि 70 वर्षों तक देश में मात्र सात एम्स थे लेकिन नरेंद्र मोदी के 10 साल के शासनकाल में अब कुल 23 एम्स देश में हो गए। उन्होंने साफ लहजे में विरोधियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि अब देश के लोग जान चुके है कि मोदी जी के नेतृत्व में देश भी सुरक्षित है और कमजोर वर्ग भी सुरक्षित है। जनता ने तय कर लिया है देश में तीसरी बार मोदी सरकार और बिहार में 40 के 40 सीट भाजपा के साथ।

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा ने कहा कि भाजपा की दिल्ली में दिल्ली में 17 और 18 फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इस बैठक से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार होगा। उन्होंने कहा कि बैठक में शामिल होने वाले प्रतिनिधि बिहार लौटकर उनके दिए गए निर्देशों को लेकर लोगों के बीच जाएंगे और बिहार की सभी 40 सीटें जीतकर मोदी जी की गारंटी को मजबूत करेंगे। इस प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल, सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश बबलू, प्रभात मालाकार और प्रेस पैनलिस्ट राकेश पोद्दार उपस्थित रहे।

कुमार गौतम की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी पहली बार बिहार के रैली से कर रहे देश संबोधित
00:00
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिल्ली में PAK उच्चायोग आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन, कहा - PAK को...
04:13
Video thumbnail
पहलगाम अटैक को लेकर गरजे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, कहा- "PM मोदी की शक्ति पर पूरे देश को भ...."
05:11
Video thumbnail
गमगीन माहौल में पहलगाम हमले में मारे गए अधिकारी का शव पहुंचा रांची,कौन कौन एयरपोर्ट पर रहे मौजूद
06:02
Video thumbnail
बिहार पहुंचे PM मोदी, पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार मोदी की जनसभा में जानिए CM नीतीश ने क्या कहा
15:25
Video thumbnail
सहायक शिक्षक बहाली को लेकर CTET अभ्यर्थी ने किया बड़ा खुलासा
06:14
Video thumbnail
सड़क हादसे में बाबा हेचरी फार्म के मैनेजर की मौत, फार्म के बाहर सड़क पर काम करने के दौरान हुआ हादसा
02:07
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हाथ में कैंडल लिए NCC और शिक्षकों ने गुस्से में एक्यू कह दिया
06:21
Video thumbnail
वक्फ को लेकर जनसभा का आयोजन, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे शामिल
02:26
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हजारीबाग लौटे शांतनु सेन ने बताई आपबीती...सुनिए
02:23