सीमावर्ती शहर फारबिसगंज में जन्माष्टमी की तैयारी जोरों पर

अररिया : भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित फारबिसगंज का श्री सांवलिया कुंज महावीर ठाकुरबाड़ी जन्माष्टमी के लिए सजधज कर तैयार है। श्री श्री 108 श्रीकृष्ण जन्मोत्सव (जन्माष्टमी) को लेकर शहर में एक ओर जहां चहल पहल बढ़ गई है वहीं शहर में कई जगहों पर स्थापित होने वाले श्रीकृष्ण, श्री राधा रानी सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं को लेकर अब पूजा कमेटियों व मंदिरों में तैयारी अंतिम चरण में है।

बताते चलें कि शहर के राजेंद्र चौक व शिवाजी चौक पर कई दशकों से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव प्रतिमा स्थापित कर बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। शहर के राममनोहर लोहिया पथ (अस्पताल रोड) में भी इस बार प्रतिमा स्थापित हो रहा है। शहर के राजेंद्र चौक अवस्थित नवनीत पूजा समिति पूजा कमिटी के शंभू साह, लड्डू सोनी आदि ने कहा कि दो दिनों तक प्रतिमा दर्शन के साथ आकर्षक मेला भी लगेंगे। बड़ी संख्या में भक्तों के यहां पहुंचने की उम्मीद है।

जन्माष्टमी की तैयारी जोरों पर

नवनीत पूजा समिति के लड्डू सोनी ने कहा कि इस बार राजेंद्र चौक पर श्रीकृष्ण के बाल रूप का जीवंत चित्रण किया गया है। जिसमें श्रीकृष्ण बैल रूपी दानव को मारते दिखेंगे। वहीं मूर्ति कलाकार ने कल्याण दास ने कहा कि लॉकडॉन के दौरान उनलोगों के समक्ष जहां भूखमरी की नौबत आ गई थी। अब उनका व्यापार धीरे-धीरे पटरी पर आने लगा है। कुल मिलाकर सीमावर्ती फारबिसगंज शहर में शहर से गांव तक जन्माष्टमी की धूम है।

अमित ठाकुर की रिपोर्ट

चेहल्लुम और जन्माष्टमी के पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक 

Share with family and friends: