Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

जेसमीन भसीन ने किया खुलासा , बताया सुसाइड करना चाहती थी एक्ट्रेस

MUMBAI टीवी एक्ट्रेस जेसमीन भसीन भसीन का 28 जून को बर्थडे है. जैस्मिन अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. जैस्मिन ने BIG BOSS से लेकर दिल से दिल तक में लोगों को काफी एंटरटेन किया हैं . और आज वो मशहूर सेलेबस में एक हैं . उनकी चकाचौन्द को तो सभी ने देखा हैं पर क्या आपको एक्ट्रेस से जुड़ा वो किस्सा पता हैं जब उनके दिमाग में सुसाइड करने का ख्याल आया था जेसमीन भसीन भसीन भले ही आज टीवी की दुनिया का बड़ा नाम हैं. लेकिन ये शौहरत उन्हें ऐसे ही हासिल नहीं हुई है. इसके लिए एक्ट्रेस को काफी मेहनत करनी पड़ी है.

जेसमीन भसीन ने किया खुलासा , बताया सुसाइड करना चाहती थी एक्ट्रेस
जेसमीन भसीन ने किया खुलासा , बताया सुसाइड करना चाहती थी एक्ट्रेस

सुसाइड करने की वजह

इतना ही नहीं बिग बॉस के घर में अपनी लाइफ के डार्क फेस का खुलासा करते हुए कहा था कि एक वक्त ऐसा भी उनकी लाइफ में आया था जब वो सुसाइड करना चाहती थी.जेसमीन भसीन ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने काम के लिए काफी ऑडिशन दिए हैं. लेकिन ऑडिशन में बार-बार रिजेक्ट हो जाने के बाद वो डिप्रेसन में चली गई थीं. इतना ही नहीं उस दौरान उनके मन में सुसाइड जैसे ख्याल भी आए थे. क्योंकि बार-बार रिजेक्ट हो जाने के बाद उन्हें लगने लगा था कि उनमें काफी खामियां हैं और वो अच्छी नहीं दिखती हैं. धीरे धीरे उन्होंने खुद को एक्सेप्ट करना सिखा और आगे बढती गई . आज वो इस उचाई पर हैं जहाँ हार कोई पहुचने के सपने देखता हैं .

जेसमीन भसीन ने किया खुलासा , बताया सुसाइड करना चाहती थी एक्ट्रेस
जेसमीन भसीन ने किया खुलासा , बताया सुसाइड करना चाहती थी एक्ट्रेस
Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...