डिजिटल डेस्क : जया बच्चन : PM Modi की लोकप्रियता की कोई सानी नहीं…। अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन ने एक कार्यक्रम में PM नरेंद्र Modi के लिए खुलकर तारीफ की और कहा कि – ‘PM Modi की लोकप्रियता की कोई सानी नहीं…।’
Highlights
एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद जया बच्चन ने पूछे गए सवालों के जवाव में PM Modi की सियासी तौर पर जमकर तारीफ की एवं आम लोगों में PM Modi की लोकप्रियता का आलम भी बताया।
PM Modi के नाम जीतते हैं कई सितारे-नेता
इसी कार्यक्रम में अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कहा कि – ‘… राजनेता कभी फिल्मी सितारों की लोकप्रियता की बराबरी नहीं कर सकते बशर्ते कि जब तक वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नहीं हैं।
…भाजपा के कई नेता भी केवल PM Modi के नाम के कारण ही चुनाव जीतते हैं।
…मैं विपक्ष से हूं, लेकिन सच्चाई यह है कि सत्तारूढ़ पार्टी के नेता चाहे वे फिल्म अभिनेता हों या नहीं, PM नरेन्द्र Modi के नाम के कारण ही विजयी होते हैं न कि अपनी राजनीतिक क्षमता के कारण।’

‘PM Modi की लोकप्रियता काफी व्यापक…’
समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने आगे कहा कि –‘…एक अभिनेता के रूप में सफलता प्राप्त करने के बाद आप लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं।
…लेकिन अगर कोई राजनेता खड़ा होता है तो लोग उसे देखने नहीं आएंगे जब तक कि वह प्रसिद्ध न हो। ….जबकि लोग एक छोटे अभिनेता को भी लोग देखने आएंगे, चाहे वे उसे वोट दें या नहीं।

…राजनेता कभी अभिनेताओं की लोकप्रियता की बराबरी कर सकते हैं। …हां, जब तक कि आप PM नरेन्द्र Modi नहीं हैं। PM Modi की लोकप्रियता काफी व्यापक है’।
इसी क्रम में जया बच्चन ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि ‘…मशहूर हस्तियों को महत्वपूर्ण मुद्दों पर स्टैंड लेने की बात कहना आसान है, मगर करना बड़ा मुश्किल।’