Monday, August 4, 2025

Related Posts

बंधक बनाकर जमीन पर चलाया जेसीबी, फसल को किया नष्ट

बोकारोः भू-माफियाओं द्वारा एक बार फिर बंधक बनाकर जमीन पर जेसीबी चलाकर फसल नष्ट करने का मामला सामने आया है। यह मामला सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के मनमोहन को ऑपरेटिव का है। जमीन के मालिक मुरली धर चौबे ने मामले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री, डीसी, एसपी को स्पीड पोस्ट कर पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।

उन्होंने कहा कि एक एकड़ में मैंने अरहर की खेती किया था, अचानक सौ की संख्या में आए लोगों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर बेटे पर पिस्टल सटाकर अपने कब्जे में लेकर फसल को नष्ट कर दिया।

पुलिस ने अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की 

पीड़ित मुरली धर चौबे के मुताबिक मनमोहन को ऑपरेटिव के खाता संख्या 59, प्लॉट संख्या471, नया खाता 155, प्लॉट संख्या 822 उन्हें राजा ने दान में दिया था। जिसपर वे 10 वर्षो से बाउंड्री वॉल बनाकर खेती करते रहे हैं। उन्होंने बाउंड्री वॉल तोड़ने का आरोप चास के राहुल केजरीवाल पर लगाया है।

ये भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में व्यक्ति का पैर टूटा

हालांकि पुलिस ने इस घटना की प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की है। चौबे ने बताया कि थाना को पहले ही सूचना मैनें दे दिया था, जब बाउंड्री तोड़ा जा रहा था तभी पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस नहीं पहुंची।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe