पटना: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के द्वारा राबड़ी देवी के ऊपर बयान को लेकर राजद समेत विपक्षी नेता लगातार हमलावर हैं। विपक्ष के हमलों के बाद अब जदयू एमएलसी सह मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने ललन सिंह का समर्थन किया और कहा कि जब लालू यादव ने इस्तीफा देकर अपनी पत्नी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया था तो पूरे देश में बिहार की जगहंसाई हुई थी। उन्होंने कहा कि ललन सिंह ऐसी कौन सी बात कह दी, कौन नहीं जानता है, सैंपल सर्वे करवा लीजिये।
किसी गांव की बजटीय प्रबंधन के बारे में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कितना सक्षम हैं यह बिहार और देश जानती है। उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी के हस्ताक्षर के बारे में बिहार का आम अवाम जनता है। इस मामले में अगर राजद के नेता आपत्ति व्यक्त कर रहे हैं तो मुझे लगता है कि चरवाहा विद्यालय का ज्ञान फरफरा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी भी उस दौर को याद कर शरीर का रोआं सिहर उठता है। वह भी एक दौर था जब महिलाएं विधवा होती थी और उनका आंसू तक आंख में ही सूख जाते थे। बिहार में महिलाओं के बारे में नीतीश कुमार के ऊपर सवाल उठाने वाले लोग पहले अपना चेहरा देख लें।
यह भी पढ़ें- Rashtrapati Bhavan के इन 2 हॉल का बदल गया नाम, राष्ट्रपति ने जताई ख़ुशी
पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट
JDU JDU JDU
JDU