गिरिडीह. गावां अस्पताल में सोमवार की देर शाम दवा नहीं मिलने पर जनप्रतिनिधियों ने हंगामा किया। दरअसल, सोमवार को गावां उपप्रमुख प्रतिनिधि गणेश यादव एक लड़का को अपनी पुत्री की दवा लाने के लिए अस्पताल भेजा था, जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ. हब्बीबुलाह खान ने दवा नहीं होने की बात कही और कहा कि ओपीडी का समय खत्म हो गया है। इसलिए दवा नहीं मिल पाएगा।
अस्पताल में हंगामा
इसके बाद देर शाम उपप्रमुख प्रतिनिधि गणेश यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, भाजपा नेता अंकज सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने हॉस्पिटल पहुंचकर प्रभारी डॉक्टर महेश्वरम से दवा नहीं मिलने पर आपत्ति जताते हुए जमकर हंगामा किया और अस्पताल में सभी प्रतिनियुक्त सभी स्वास्थ्य कर्मी की ड्यूटी रोस्टर सूचना पट्ट पर चिपकाने की मांग की।
इस पर प्रभारी ने कहा कि फाइनेंशियल गड़बड़ी के कारण चल रही जांच को लेकर दवा के स्टॉक सील किया गया है। इस कारण व्यवस्था में दिक्कतें आ रही है। मैं अभी कुछ दिन पहले प्रभार लिया हूं, कुछ दिनों के अंदर सारी व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी।
सागर गुप्ता की रिपोर्ट