मधेपुरा: मधेपुरा में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी दिनेशचंद्र यादव ने मधेपुरा लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव पूरी तरह से स्पष्ट है। जो माहौल बिहार और पूरे देश का है, इसमें कुछ कहने की जरूरत नहीं है। आम जनता भी इस बात को महसूस कर रही है। हर ओर एनडीए के 400 पार की बात हो रही है।
यह भी पढ़ें – योगी पहुंचे AURANGABAD, कहा ‘हमने हर वादा निभाया, मोदी की है गारंटी’
वहीं उन्होंने गृह जिला में विरोध के सवाल पर कहा कि कोई विरोध नहीं है। हम जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं। बाहर निकलते ही समर्थकों ने फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया। नामांकन के बाद मधेपुरा के रासबिहारी विधालय मैदान में सभा का आयोजन किया गया है। बिहार सरकार के कई मंत्री, पूर्व मंत्री और पूर्व उप मुख्यमंत्री समेत अन्य हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए हैं।
मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
JDU
JDU
Highlights