विधानसभा चुनाव से पहले JDU ने बदले कई जिलाध्यक्ष

JDU

पटना: अगले वर्ष बिहार में होने वाली विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी पार्टियां जुट गई है। चुनाव को लेकर सभी दल अपने स्तर से कार्यकर्ताओं को रणनीति को बनाने और रणनीति पर काम करने का निर्देश दे रही है। इसी कड़ी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जदयू में भी बड़ा फेरबदल किया है। सीएम नीतीश ने एक बार में आठ जिलों में जिलाध्यक्ष को बदल दिया।

सीएम नीतीश ने पूर्णिया ग्रामीण, पूर्णिया नगर, कटिहार, जहानाबाद, भागलपुर नगर, बेगूसराय, नवादा और कैमूर के जिलाध्यक्षों को बदल दिया है। जहानाबाद में दिलीप कुशवाहा को जिलाध्यक्ष बनाया गया है तो अरवल में मिथिलेश कुमार को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही पूर्णिया ग्रामीण में प्रकाश कुमार, पूर्णिया नगर में अविनाश सिंह, कटिहार में सूरज कुमार राय, कटिहार नगर इकाई में अमित कुमार साह को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।

इसके साथ ही कैमूर के जिलाध्यक्ष का जिम्मा अनिल कुशवाहा, नवादा के जिलाध्यक्ष का जिम्मा मुकेश विद्यार्थी, बेगूसराय नगर के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह और भागलपुर नगर इकाई के अध्यक्ष का जिम्मा संजय साह को सौंपा है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  Gaya की छात्राएं हाथ से बनी राखी भेजेंगी सेना के जवानों और पीएम को…

JDU JDU

JDU

Share with family and friends: