JDU का दावा OBC AND SC को आरक्षण देने वाला बिहार है पहला राज्य

OBC AND SC

पटना: जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस कर लालू यादव पर निशाना साधा और कहा कि जंगल राज के वक्त एक भी नौकरी नहीं दी गई सिर्फ अपहरण और भ्रष्टाचार किया गया। उस समय लगातार गड़बड़ियां हो रही थी। नौकरी या किसी भी चीज को लेकर इन्होंने कुछ भी नहीं किया।

बिहार की स्थिति ही हो गई थी कि शाम के बाद कोई नहीं घर से बाहर निकलता था। आरक्षण की सीमा नीतीश कुमार ने बनाया जिसमें लगातार बढ़ोतरी हुई। जाति आधारित गणना हुई। उसके आधार पर हमारे नेता नीतीश कुमार ने आरक्षण को बढ़ाया 18% से 25% कर दिया। देश में बिहार पहला राज्य है जहां ओबीसी को आरक्षण दी गई, SC को भी 20% आरक्षण दी गई। बिहार एकमात्र राज्य है जहां पर आरक्षण 75% है।

जब वह लोग हमारे साथ सत्ता में थे तो उनको नौकरी के बदले जमीन नहीं मिल पाया इसलिए वह चले गए। नीतीश कुमार एकमात्र नेता है बिहार में जो समाज के हर वर्ग के लिए काम करते हैं और दूसरा इस स्टेट में कोई व्यक्ति नहीं है। हमारे दो युवराज है पहले तो कांग्रेस पार्टी के युवराज दूसरे हैं जंगल राज के युवराज।

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- BSP के प्रदेश महासचिव ने हाथी छोड़ थामा लालटेन, पटना में…

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

OBC AND SC OBC AND SC OBC AND SC
OBC AND SC
Share with family and friends: