पटना: संसद सत्र के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदू के विरोध में दिए गए बयान के बाद देश में राजनीतिक भूचाल आ गया है। एनडीए गठबंधन के सभी घटक दल राहुल गांधी पर हमलावर बने हुए हैं और माफ़ी मांगने की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में जदयू ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा।
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा ने राहुल गांधी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि उन्होंने अपनी राजनीतिक हित को साधने के लिए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कुंठित प्रयास किया है। राहुल गांधी हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं इसलिए उनके मुंह से अक्सर ऐसी बातें निकलती है। एक तरफ कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से मोहब्बत बाँटने की बात करती है तो दूसरी तरफ इस तरह से धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बयान देते हैं।
यह भी पढ़ें- Gaya में पुत्र के साथ था विवाद कर दी मां की हत्या, दो गिरफ्तार
पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट
Rahul Gandhi Rahul Gandhi
Rahul Gandhi
Highlights