सीतामढ़ी : अमेरिका में बिहार दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करके लौटे सीतामढ़ी के जनता दल यूनाइटेड (JDU) सांसद देवेश चंद्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur) का राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान ही एनडीए कार्यकर्ताओं का भी सांसद के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित करने का काम किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता और पार्टी के विधायक मौजूद दिखे। इस दौरान सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि अमेरिका में भी बिहार का झंडा फहरा रहा है। बिहार दिवस के मौके पर वहां कार्यक्रम आयोजित था जो बिहारियों के द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें मुझे आने का न्योता मिला था, कार्यक्रम बेहद शानदार रहा।
यह भी पढ़े : ‘Lalu Yadav से बड़ा सच बोलने वाला नेता कोई नहीं’, JDU MP देवेश चंद्र ठाकुर ने अपनी ही पार्टी पर उठाया सवाल
यह भी देखें :
अमित कुमार की रिपोर्ट