किंजर में विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू की समीक्षा बैठक
अरवल : अरवल जिले के किंजर स्थित जदयू कार्यालय में विधानसभा चुनाव को देखते हुए जदयू जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार यादव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि 23 सितंबर को किंजर उच्च विद्यालय के मैदान में एनडीए के विधानसभा सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। जिसमें एनडीए के सभी घटक दलों के अधिकारी एवं पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में एनडीए के लगभग 20 हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे।
बैठक में पार्टी के कई पदाधिकारी रहे उपस्थित
मौके पर जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव सतेंद्र कुशवाहा ने बताया कि विहार विधानसभा चुनाव 25 में अरवल जिला के दोनों सीट पर एनडीए के प्रत्याशी को जीत दर्ज कराना है। जिसमें कुर्था विधानसभा प्रभारी शत्रुघ्न पासवान, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष रामकिशोर वर्मा, दयानंद सिंह, मंजू वर्मा, पूर्व प्रदेश सचिव सतेंद्र कुशवाहा, जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ. परमानंद सिंह, कुर्था जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता रामजन्म सिंह, युवा जदयू जिलाध्यक्ष चंदन कुमार चंद्रवंशी, जदयू के वरिष्ठ नेत्री रिंकू कुशवाहा, रामसुंदर सिंह और वंशी जदयू प्रखंड अध्यक्ष के साथ सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : कुशेश्वर-स्थान सुरक्षित सीट बना क्षेत्र की जनता की परेशानी का सबब, स्थानीय विधायक को लेकर खासी नाराजगी…
विनय कुमार की रिपोर्ट
Highlights