सासाराम : जातीय जनगणना के पक्ष को लेकर जदयू रोहतास इकाई ने सासाराम में मशाल जुलूस को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जातीय जनगणना भाजपा नहीं करना चाह रही है। जबकि बिहार के सीएम नीतीश कुमार जातीय जनगणना करने के पक्ष में है। इसको लेकर तेजी से कार्य भी किए गए। लेकिन भाजपा ने जातीय जनगणना नहीं कराने के पक्ष में है। भाजपा पार्टी अनावश्यक न्यायालय में जातीय जनगणना को लेकर रोक हेतु प्रयास कर रही है। जबकि राज्य सरकार अपने खर्च के बदौलत जातीय जनगणना करना चाह रही है।
सासाराम में उक्त आरोप जदयू जिला अध्यक्ष अजय कुशवाहा ने मशाल जुलूस के दौरान लगाई। जदयू मीडिया प्रभारी अलख निरंजन सहित आदि काफी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे। मशाल जुलूस प्रभाकर रोड पार्टी कार्यालय से लेकर पोस्ट ऑफिस चौक सासाराम तक निकाला गया।
दयानन्द तिवारी की रिपोर्ट