असम: असम में अगले वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव और 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जदयू भी हिस्सा लेगी। मामले में असम प्रदेश जदयू कमिटी को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह असम प्रभारी राजीव रंजन ने कहा कि असम के जनता की मांग की है कि हम चुनाव में हिस्सा लें। अब इस मामले में पार्टी नेतृत्व से बात की जाएगी इसके बाद फिर फैसला लिया जायेगा।
Highlights
उन्होंने कहा कि असम की जनता बिहार में विकास मॉडल से अच्छी तरह से परिचित है और लोगों का समर्थन भी मिल रहा है। यही वजह है कि जदयू को असम में पार्टी के विस्तार में काफी सहूलियत मिली है। यही वजह है कि असम के दो तिहाई जिलों में जदयू की कमिटी गठित कर ली गई है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- सक्षमता परीक्षा पास Teacher अब इस दिन से बनेंगे विशिष्ट शिक्षक, विभाग ने जारी किया…