PATNA: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में जेडीयू का दबदबा रहा.
5 में से 4 सीटों पर जेडीयू ने कब्जा जमाने में सफलता हासिल की है.
वहीं सचिव का पद एबीवीपी के खाते में गया. शनिवार देर रात
पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के नतीजे आए जिसमें
जेडीयू की तरफ से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आनंद मोहन
ने जीत हासिल की है जबकि उपाध्यक्ष पद पर विक्रमादित्य,
जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर संध्या कुमारी और कोषाध्यक्ष के
पद पर रविकांत को जीत हासिल हुई है. महासचिव के पद पर
विपुल कुमार ने जीत हासिल की है जो एबीवीपी के उम्मीदवार थे.
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में आरजेडी के साथ-साथ
लेफ्ट विंग को बड़ा झटका लगा है. इनमें से किसी भी दल का
कोई भी उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर पाया है. आरजेडी के
अलावे जन अधिकार पार्टी, आईसा, एनएसयूआई, एआईएसएफ
के साथ-साथ कई निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में थे लेकिन
किसी को भी सेंट्रल पैनल में जगह नहीं मिल पाई.
जेडीयू के विजयी उम्मीदवार ने जीत का श्रेय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी वायदे किये हैं वो सभी पूरा करेंगे. उनकी प्राथमिकता में कॉलेज में बस सुविधा बहाल करने की है.
नीतीश कुमार के आदर्शों पर लोगों ने जताया भरोसा: JDU
नतीजे पर जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि जनता दल यू छात्र इकाई ने जो वादा किया है उसे पूरा करके दिखाएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो काम किया है उसे हर वर्ग के लोग पसंद कर रहे हैं और यही कारण है विश्वविद्यालय में भी छात्र जदयू का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा.
RJD को नहीं मिली एक भी सीट, BJP ने कसा तंज
इधर पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के नतीजे पर बीजेपी ने राजद पर तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि राजद के बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को छात्रों ने नकार दिया है. एक भी सीट आरजेडी के खाते में नहीं गया.
वहीं बता दें कि छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रशासन लगातार अलर्ट पर था. मतगणना के दौरान कई बार हंगामा देखने को मिला. आर्ट कॉलेज क्षेत्र मतगणना केंद्र के बाहर रुक रुक कर हंगामा होता रहा जबकि पटना कॉलेज में भी इस दौरान हंगामे की खबर आई. इसके बाद देर रात तक मतगणना पूरी कराई गई और उम्मीदवारों की जीत का ऐलान किया गया.