पटना: लोकसभा चुनाव के बीच जदयू लगातार राजद और लालू परिवार पर हमलावर बनी हुई है। जदयू लगातार लालू के शासनकाल की याद दिला कर लोगों को अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर जदयू नेता नीरज कुमार ने लालू के चरवाहा विद्यालय पर तंज कसा और कहा कि लालू राज के तथाकथित स्वर्णिम काल में 113 चरवाहा विद्यालय शिक्षण शुल्क प्रतिमाह 4.50 रूपये लेकर चरवाहा बनाये जाता था।
नीतीश कुमार के शासन कल में 44 पॉलिटेक्निक कॉलेज खोल कर पांच रुपया प्रतिमाह में अभियंता बनाया जा रहा है। इससे अंतर् साफ है कि आप चरवाहा बनाते थे और हम इंजीनियर बनाते हैं। मौका आपके पास भी था, अगर आप 10वीं पास कर लेते तो नीतीश कुमार के शासनकाल में बने पॉलिटेक्निक में नामांकन करवा लेते तो आपको अपमान नहीं झेलना पड़ता और आज आप भी इंजीनियर कहलाते।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
पटना में प्रह्लाद जोशी ने किया PRESS CONFERENCE, इंडिया गठबंधन पर बोला हमला
JDU JDU
JDU
Highlights