JDU के खुले अधिवेशन में आज होगी पार्टी की मजबूती पर चर्चा

PATNA: बीजेपी के खिलाफ सशक्त विपक्ष बनाने में जुटी

जेडीयू लगातार रणनीति बना रही है. JDU के मिशन 2024 के लिए नीतीश

की टीम अब तैयारियों में जुट गया है. कल राष्ट्रीय परिषद

की बैठक में नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के

पदभार ग्रहण करने के बाद पूरी तैयारी में जुट गया है.

22Scope News

आज खुला अधिवेशन में जेडीयू 2024 के लिए ब्लूप्रिंट पर चर्चा करेगी.
पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा खुला अधिवेशन.
खुले अधिवेशन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यकर्ताओं

को तैयारियों को लेकर जानकारी देंगे. मिशन 2024 के लिए

कार्यकर्ता क्या करें, कैसे आम लोगों तक पहुंचे इस पर मंथन किया जाएगा.


संगठन मजबूती पर होगी चर्चा

जेडीयू के खुले अधिवेशन में अपनी पार्टी की मजबूती

के लिए भी मंथन करेगी. जेडीयू की राष्ट्रीय स्तर

पर क्या स्थिति है इस पर भी आकलन किया जाएगा.
जदयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि इस पूरे बैठक में पार्टी का सांगठनिक पुनर्गठन किस तरीके से हो और मजबूत टीम बने, इसको लेकर मंथन होगा. राष्ट्रीय परिपेक्ष्य में जदयू का विस्तार किस तरह से किया जाए, इस पर भी चर्चा की जाएगी.

बीजेपी का विकल्प तैयार करने की कोशिश


सचिव राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता को एकजुट करने में एक सशक्त भूमिका निभाएंगे. भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एक सशक्त विकल्प बने, इसको लेकर लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले भी भारत के कई दलों के प्रमुख से मिल चुके हैं.

इसी दिशा में जनता दल यूनाइटेड का प्रयास जारी भी रहेगा। जब जदयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन से यह सवाल पूछा गया कि क्या आप राष्ट्रीय अधिवेशन में जदयू और आरजेडी के विलय की कोई बात होगी? तो, उन्होंने इस बात पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया.

रिपोर्ट: प्रणव

Share with family and friends: