जेईई एडवांस्ड परीक्षा 17 मई को, 23 अप्रैल से आवेदन शुरू होगा
22 Scope News Desk : जेईई एडवांस्ड 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस बार जेईई एडवांस्ड का आयोजन आईआईटी रुड़की द्वारा किया जा रहा है। परीक्षा 17 मई को होगी, जबकि इसका रिजल्ट जून को जारी किया जाएगा। आईआईटी रुड़की की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जेईई मेंस 2026 क्वालिफाई करने वाले छात्र 23 अप्रैल सुबह 10 बजे से 2 मई रात 11:59 बजे तक जेईई एडवांस्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 4 मई रात 11:59 बजे तय की गई है। एडमिट कार्ड 11 मई को
जारी होगा। परीक्षा दो पालियों में को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
दो जून से काउंसिलिंग प्रक्रिया
जेईई एडवांस्ड के रिजल्ट के बाद आईआईटी, एनआईटी और ट्रिपल आईटी में दाखिले के लिए जो काल की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 जून से शुरू होगी। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुका 3,200 रुपये रखा गया है। वहीं महिला उम्मीदवारों, एससी, एसटी और PWD श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,600 रुपये शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर पूरा देख सकते हैं।
ये भी पढ़े : मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों का तांडव, पिस्टल के बल पर किराना दुकानदार से 6 लाख की लूट
Highlights

