10 सूत्री मांगों को लेकर जीविका दीदियों का मार्च, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

10 सूत्री मांगों को लेकर जीविका दीदियों का मार्च, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

रजौली (नवादा) : नवादा के रजौली में शुक्रवार की देर शाम प्रखंड क्षेत्र में मानदेय में बढ़ोतरी सहित कई मांगों को लेकर जीविका दीदी ने आगमन सीएलएफ का घेराव किया है। जिसमें एमबीके सोनी कुमारी, बीपीएम मनीष कुमार एवं एसी जयंद्र कुमार के द्वारा फोन पर कहा सुनी हुई। इस दौरान एमबी के सोनी कुमारी की हालत गंभीर हो गई। इसी क्रम में जीवका दीदी के दीदी के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी में तनाव चिकित्सक द्वारा गंभीर हालत में जीविका दीदी का प्राथमिक उपचार किया गया। जीविका दीदी ने अपनी मांग की पूर्ति नहीं होने पर आक्रोश का इजहार किया।

उन्होंने बताया कि जीविका परियोजना में कार्यरत कैडरों के मानदेय प्रणाली ठीक नहीं है। कैडरों को बहुत कम मानदेय दिया जा रहा है। बीपीएम द्वारा द्वारा समय समय पर नौकरी से निकाले जाने का धमकी दिया जा रहा है। जीविका कार्यालय के द्वारा संशोधित सामुदायिक कैडरों के मानदेय के लिए जारी आदेश कार्यालय वापसी ले अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। वेतन नहीं बढ़ाने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से वेतन की बढ़ोतरी करने की जीविका दीदियों ने मांग की है। वेतन नहीं बढाने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

यह भी देखें :

इनका कहना है कि जीविका दीदी दिन-रात जमीन स्तर पर काम करती है, लेकिन सरकार बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। प्रदर्शन के दौरान करीब दो दर्जन से अधिक जीविका दीदी शामिल रही है। सभी ने एक सूर में कहा कि वेतन में वृद्धि कर 25 हजार रुपया प्रति माह वेतनमान किया जाए। धरना के मोके पर सोनी कुमारी, खुशबू देवी, माधुरी देवी, रूबी कुमारी, पिंकी कुमारी, सीमा कुमारी, जीना कुमारी, रीना देवी, संजू कुमारी, संगीता देवी, ललिता देवी, सुलेखा कुमारी, सविता कुमारी, संजना कुमारी, सिंकू कुमारी, पूनम कुमारी, सरस्वती कुमारी, सैला कुमारी, मधु रानी देवी, नीतू कुमारी, बेबी कुमारी, सरोज कुमारी, प्रीति कुमारी, पिंकी कुमारी, सोनी कुमारी, प्रदीप कुमार, बिपिन कुमार और अजय कुमार के साथ आदि लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े : नाबालिग का हत्यारा गिरफ्तार, गेम खेलने के विवाद में दोस्त ने ही कर दी थी हत्या

अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Share with family and friends: