JEHANABAD पुलिस ने 45 किलो गांजा के साथ एक को किया गिरफ्तार, चार फरार

JEHANABAD

जहानाबाद: जहानाबाद पुलिस चुनाव को लेकर आसामाजिक तत्वों के साथ-साथ अपराधियों और अवैध मादक पदार्थ के कारोबारियों पर नकेल कसने में जुटी है। इसी कड़ी में गुरुवार को टेहटा थाना की पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। हालांकि चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर पर सवार चार लोग मौके से फरार हो गए लेकिन पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- तेजस्वी पर JDU का तंज, कहा ‘ट्वीटर बबुआ को जनता कर देगी क्विट’

इस संबंध में जहानाबाद एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव के मद्देनजर लगातार पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही है और सूचना के आधार पर टेहटा थाना की पुलिस ने पटना गया राष्ट्रीय मार्ग चेकिंग अभियान चलाकर स्विफ्ट डिजायर से 45 किलो गांजा जब्त किया है। उन्होंने बताया कि बरामद गांजा चेन्नई से गया लाया गया था और फिर उसे कार में रखकर पटना ले जाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें- GAYA में जीतनराम मांझी ने किया रोड शो, कहा ‘मिल रहा जनता का अपार समर्थन’

उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में पता चला है कि यह एक सक्रिय गिरोह है जो बाहर से गांजा लाकर बिहार में सप्लाई करता है। एसडीपीओ ने बताया कि कार का चालक मनोज कुमार जो गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र बैरागीहिल का रहने वाला है। बरामद गांजा के आधार पर इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है और फरार हुए लोगों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

JEHANABAD

JEHANABAD
JEHANABAD

Share with family and friends: