जहानाबाद वाणावर महोत्सव-2025 का आयोजन, मंत्री प्रमोद ने किया उद्घाटन, मालिनी व सतेंद्र के गीतों ने बांधा समा

जहानाबाद : जहानाबाद जिला प्रशासन और बिहार पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मखदुमपुर प्रखंड स्थित वाणावर पहाड़ी की तलहटी में ‘वाणावर महोत्सव 2025’ का आयोजन किया गया। यह महोत्सव दोपहर 12 बजे शुरू हुआ और देर शाम तक चला। इसका उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार चंद्रवंशी और अन्य नेताओं ने किया। महोत्सव में पद्मश्री मालिनी अवस्थी (लोक गायिका) और राज्य स्तरीय लोक गायक सत्येंद्र कुमार संगीत ने अपनी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इनके अलावा, स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिससे कार्यक्रम और भी आकर्षक बन गया।

महोत्सव के सफल संचालन के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई थी

महोत्सव के सफल संचालन के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई थी। मालिनी अवस्थी ने कहा कि जहानाबाद के सिद्धेश्वर नाथ धाम पहुंचकर वह खुद को धन्य मान रही है। डीएम अलंकृत पांडे ने कहा कि लोगों के लिए यह कार्यक्रम एक नजीर है। वहीं मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि नीतीश कुमार का शासन है कि इस तरह का कार्यक्रम इतना इंटीरियर इलाका में कराया जा रहा है।

यह भी पढ़े : सम्राट चौधरी ने कहा- उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए राज्य सरकार करेगी काम…

मुजफ्फर ईमाम की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img