सोने के गहनों पर हॉलमार्किंग की यूनीक आईडी के विरोध में उतरे ज्वेलर्स, बिहार-झारखंड सहित देश भर में हड़ताल

रांची/पटना : सोने के गहनों पर हॉलमार्किंग की यूनीक आईडी (HUID) को लेकर ज्वेलर्स खुलकर विरोध में उतर आए हैं। विरोध में आज ज्वेलर्स एसोसिएशन पूरे देश में एक दिन की हड़ताल पर हैं। ज्वेलर्स दुकानदारों का कहना है कि हॉलमार्क तो ठीक है लेकिन HUID किसी भी रूप में स्वीकार नहीं है। वहीं बिहार और झारखंड के भी ज्वेलर्स विक्रेता हॉलमार्किंग की यूनीक आईडी को लेकर विरोध जता रहे हैं। राजधानी रांची, पटना, आरा, जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद सहित राज्य के अन्य शहरों में ज्वेलर्स एसोसिएशन ने हड़ताल किया है।

झारखंड की राजधानी रांची और बिहार की राजधानी पटना की बात करें तो यहां के कई आभूषण विक्रेताओं ने हॉलमार्किंग की यूनीक आईडी के विरोध में हड़ताल किया है। ज्वेलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर एक दिवसीय हड़ताल का आभूषण विक्रेताओं ने समर्थन किया है। शहर के कई ज्वेलर्स दुकानें बंद हैं।

जमशेदपुर के 300 से अधिक आभूषणों की दुकानें बंद

भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा देश में हॉल मार्किंग प्रक्रिया को अनिवार्य रूप से लागू करने के विरोध में सोमवार को जमशेदपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय हड़ताल की गई। ज्वेलर्स विपिन कुमार जोशी का कहना है कि हम हॉल मार्किंग का स्वागत करते हैं, लेकिन हॉल मार्किंग यूनिक आईडी का विरोध करते हैं। एचयूआईडी एक विनाशकारी प्रक्रिया है। जो वर्तमान अनिवार्य हॉल मार्किंग प्रक्रिया में आभूषणों को कोई सुरक्षा प्रदान नहीं करता है। यह नियम व्यक्तिगत नागरिकों की डाटा गोपनीयता और व्यवसाय गोपनीयता में हस्तक्षेप करती है।

केंद्र सरकार के काले कानून के खिलाफ ज्वेलर्स दुकानदारों ने किया विरोध प्रदर्शन

भोजपुर जिले में केंद्र सरकार के काले कानून के खिलाफ में सभी सोने और चांदी के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को सोमवार के दिन बंद रख कर विरोध प्रदर्शन किया। इसे लेकर सोमवार को सर्राफा एवं स्वर्णकार संघ के बैनर तले राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में गोपाली चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया। केंद्र सरकार के द्वारा एचयूआईडी के द्वारा लाए गए काले कानून के विरोध में 23 अगस्त को सभी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

मौके पर चंद्र भानु गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार एचयूआईडी नामक काला कानून ला कर हम व्यापारियों को परेशान कर रही है। यह कानून बिच्छू के डंक के समान है। इसके डंक मारने से दुकानदार तड़प-तड़प कर मर जाएंगे। इस काले कानून से छोटे और बड़े दुकानदार प्रभावित होंगे।

कार्यक्रम में निखिल जैन, उमेश बेड़िया, अनवर जमाल, दीपक अकेला, आशु गुप्ता, मुन्ना जी, अनिल गुप्ता, आशु जैन, राजेश कुमार गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, दीपक कुमार, सोनी कुमार, ओम जी, अरुण कुमार, धर्मेंद्र गुप्ता, ज्योति कुमार, शंकर सोनी, विनोद गुप्ता, कमल जी, सुनील कुमार, रोहित जैन, राजेंद्र सोनी, सुरेंद्र सोनी, रामबाबू गुप्ता, राजा गुप्ता, समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × three =