आराः आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित सोना-चांदी की दुकान से लाखों रुपये का आभुषण की लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने शहर में सनसनी फैला दिया है। सोमवार की शाम हथियारबन्द अपराधियों ने गोपाली चौक शुक्ला मार्केट स्थित एपी ज्वेलर्स एवं जेके ज्वेलर्स में हथियार के बल पर दुकानदार को बंधक बना लाखों रुपए के आभूषण लूट ले गयें। बताया जाता है कि एपी ज्वेलर्स में अपराधियों ने 100 ग्राम सोना का आभूषण, 15 ग्राम का सोने का चेन, 200 ग्राम चांदी, गल्ला में रखा 50 हजार नगदी समेत पौने 7 लाख रुपये और जेपी ज्वेलर्स से 10 किलो चांदी की लूट की।
बताया जा रहा है कि लूट को अंजाम देने का बाद अपराधी आराम से फायरींग करते हुए ब्राह्मण टाली की ओर निकल गयें। हालांकि इस दौरान दूकान के स्टाफ ने अपराधियों का पीछा किया। लेकिन अपराधियों के द्वारा हथियार लहराने के कारण कुछ नहीं किया जा सका। अपराधियों की तस्वीर घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना की सूचना पाकर टाउन थाना इंचार्ज शंभू कुमार भगत और एसडीओपी विनोद कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गये हैं।
ज्वेलरी दुकान से चोरों ने उड़ाए पांच लाख के आभूषण, ऐसे दिया घटना को अंजाम